ना करनी शादी-ना बनना मां, तलाकशुदा एक्टर से जुड़ा नाम, एक्ट्रेस ने कहा... 

14 Oct 2023

Credit: शोभिता धूलिपाला

31 साल की उम्र में शोभिता धूलिपाला इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में उनकी सीरीज मेड इन हैवन 2 रिलीज हुई, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

शोभिता नहीं करना चाहतीं शादी 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. 

एक्ट्रेस बताती हैं कि वो आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं, जहां उन्हें कभी ये नहीं कहा गया कि वो डस्की हैं. पर जब वो मुंबई आईं, तो उन्हें डार्क स्किन को लेकर कई ताने मारे गए.

शादी की बात पर उन्होंने कहा- मुझे हमेशा लगता है कि शादी थोड़ी अजीब होती है. मैं मां भी नहीं बनना चाहती ना ही इसे लेकर इच्छा होती है.

पर हां एक दिन शादी तो करनी ही पड़ेगी, लेकिन ये कभी मेरी लाइफ का आखिरी गोल नहीं होगा. बहुत सारे लोगों के लिए शादी ही सबकुछ है, पर ऐसा नहीं होना चाहिए. 

मेड इन हैवन 2 करने के बाद मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचने लगी हूं.

शोभिता बता दें कि शोभिता का नाम साउथ स्टार नागा चैतन्य संग जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई जगहों पर साथ भी स्पॉट किया गया है. हालांकि, इन्होंने अपना रिलेशन ऑफिशियल नहीं किया है.