70 साल के एक्टर संग जुड़ा नाम, परवरिश-संस्कार पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने किया पलटवार

15 June 2025

Credit: Shivangi Verma

दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव का नाम आजकल 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा संग जुड़ रहा है. दोनों के रिश्ते में होने की खबरें आ रही हैं.

शिवांगी ने किया पलटवार

ये सारी बातें शिवांगी वर्मा के एक फोटो शेयर करने के बाद शुरू हुईं. दरअसल, एक्ट्रेस ने 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' फिल्म सेट से गोविंद के साथ एक फोटो शेयर की थी. 

कैप्शन में लिखा था- प्यार उम्र और सीमा नहीं जानता है. इसके बाद दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा. हालांकि, बाद में गोविंद ने सामने आकर कहा कि शिवांगी ने ऐसा फिल्म के प्रमोशन के लिए किया है.

शिवांगी ने भी इसपर रिएक्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लिखा कि बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं.

गोविंद भी चुप नहीं बैठे. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में गोविंद ने पलटवार करते हुए एक्ट्रेस की परवरिश और संस्कार पर उंगली उठाई. 

गोविंद ने कहा कि जिस तरह से वो स्थिति पर रिएक्शन दे रही हैं, वो सही नहीं. इसे वो संभाल भी सकती थीं. मैं ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं.

शिवांगी भी चुप नहीं बैठीं. IANS संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- मुझे गोविंदा जी का रिएक्शन पढ़कर झटका लगा है. एक साधारण पोस्ट शेयर की थी, वो भी उनकी मर्जी के बाद.

उन्होंने कोलैबोरेशन के लिए हांमी भी भरी थी. फिर उन्होंने वो डिलीट कर दी. मैं बतौर प्रोफेशनल एक्ट्रेस एक डिग्निटी डिजर्व करती हूं. 

वो एक दिग्गज कलाकार हैं तो वो इस तरह मुझपर उंगली नहीं उठा सकते हैं. मुझे इस तरह की पब्लिसिटी करके क्या ही हासिल हो जाएगा? ये डेटिंग की खबरें एकदम बकवास हैं.