70 साल के एक्टर संग उड़ाई अफेयर की खबर, आरोप सुन भड़की एक्ट्रेस- बुजुर्ग सठिया गया...

12 June 2025

Credit: Instagram

गोविंद नामदेव बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं. कुछ दिनों से वो शिवांगी वर्मा संग डेटिंग की खबरों को लेकर हेडलाइंस में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गोविंद नामदेव संग एक फोटो शेयर की थी.

शिवांगी वर्मा ने किया रिएक्ट

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि  प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती. तस्वीर के बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ीं. पर गोविंद नामदेव ने इन खबरों को खारिज कर दिया.

उन्होंने शिवांगी संग वायरल फोटो को फिल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि उनकी को-स्टार शिवांगी ने अपनी फिल्म गौरीशंकर गोहरगंज के लिए ये स्टंट करने को कहा था.

ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि दोनों रोमांटिक रिलेशन में हैं. अब उनके इन दावों पर शिवांगी ने पलटवार किया है. एक्ट्रेस ने बिना गोविंद नामदेव का बिना नाम लिए एक पोस्ट शेयर की है. 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'सही कहा है किसी ने, बुज़ुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं.' इतना लिखकर उन्होंने एक्टर के स्टेटमेंट की आलोचना की है.

अब गोविंद और शिवांगी की वायरल फोटो का सच क्या है, ये तो वही जानते हैं. पर हां फिलहाल गोविंद नामदेव ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्ट नहीं किया है.

गोविंद नामदेव ने ये भी कहा था कि उनकी और शिवांगी की अफयेर की अफवाहों से उनकी शादी खतरे में आ गई थी. वो इस ड्रामे का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने चीजें क्लियर कर दी.