13 Apr 2024
Credit: Instagram
एल्विश यादव और शहनाज गिल दोनों की ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब एल्विश और शहनाज ने अपने फैन्स के लिए एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
हाल ही में शहनाज गिल का गाना 'धूप लगदी' रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
'धूप लगदी' रिलीज होने के बाद शहनाज ने एल्विश संग गाने पर एक प्यारी सी रील बनाई है.
वीडियो में दोनों ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं. समंदर किनारे, ढलते सूरज के सामने दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
'धूप लगदी' गाने पर दोनों ने ऐसी रोमांटिक रील बनाई कि हर किसी को इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है.
कई फैन्स रील देखने के बाद इन्हें साथ में कास्ट करने की डिमांड कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- एल्विश-शहनाज की जोड़ी बेस्ट है.
वहीं दूसरे ने लिखा- क्या बात है भाई. कुछ लोगों ने लिखा कि केमिस्ट्री बहुत प्यारी है. 14 घंटे में शहनाज और एल्विश के वीडियो को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.