एक्ट्रेस संभाल रही थी ड्रेस, हुई Oops मोमेंट का शिकार, पैप्स के कैमरे में कैद वीडियो

20 July 2025

Photo: Instagram @Screengrab

एक्ट्रेस शहनाज गिल अभी तो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रही है. लेकिन काफी सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं जिनपर वो काम कर रही हैं.

शहनाज का ऊप्स मोमेंट

Photo: Instagram @Screengrab

हाल ही में शहनाज, रैपर यो यो हनी सिंह की वॉच लॉन्च इवेंट में पहुंचीं. गोल्डन मिनी ड्रेस पहनकर शहनाज जब रेड कारपेट पर पहुंचीं तो पैप्स ने उन्हें क्लिक किया.

Photo: Instagram @Screengrab

पर जब कुछ पैप्स के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए शहनाज सोफे पर बैठीं तो वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं. दरअसल, शहनाज की ड्रेस काफी ऊपर हो गई थी.

Photo: Instagram @shehnaazgill

जिसके बाद वो उसे नीचे कर रही थीं, तभी ये मोमेंट पैप्स के कैमरे में कैद हो गया. शहनाज ने कहा भी कि तुम लोग कैमरा बंद करो. थोड़ा रुक जाओ.

Photo: Instagram @shehnaazgill

पैप्स लेकिन कैमरा बंद नहीं करते हैं. शहनाज अपनी ड्रेस पर हाथ रखा और मुस्कुराते हुए उन्होंने पैप्स को पोज दिए. पैप्स ने भी उन्हें कैमरे में कैद किया. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

बता दें कि शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. भाई शाहबाज के साथ वो काफी फनी वीडियोज भी अपलोड करती हैं. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

फैन्स के बीच शहनाज के कई वीडियोज काफी वायरल होते हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही पर्दे पर एक्ट्रेस को देख पाएंगे. 

Photo: Instagram @shehnaazgill