लोगों के सुने ताने, हुईं बॉडीशेम, भाई-बहन तक ने नहीं दिया साथ, एक्ट्रेस का छलका दर्द

30 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

31 साल की शफक नाज दोबारा से टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. पर साथ ही साथ वह अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर करने में लगी हैं. 

शफक ने कही ये बात

शफक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब आपके भाई-बहन आपसे ज्यादा सक्सेसफुल होते हैं तो घर में कंपेरिजन का माहौल बनता है. सर्वाइव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

"जब आप अपने आसपास के लोगों को करियर में आगे बढ़ते देखते हो तो अजीब सी फीलिंग आती है. आपको लगता है कि आप अपने डायरेक्शन से खो गए हो."

"आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल आते हैं. लाइफ में आप क्या कर रहे हो, समझ नहीं आता. जब आप एक जगह फंस जाते हो तो उससे बाहर निकलने के लिए हिम्मत चाहिए होती है."

"आसपास के लोगों के साथ लाइफ में अच्छी चीजें हो रही हैं. पर मैं आगे नहीं बढ़ रही तो काफी अजीब महसूस हुआ."

"मैं जब भी अपना सोशल मीडिया खोलती हूं, लोगों को आगे बढ़ता देखती हूं. बहुत इनसिक्योरिटी होती है."

"लोग ताने लिखते हैं मेरी फोटोज पर. कहते हैं कितनी गंदी लग रही हो. पहले ठीक दिखती थीं."

"जो आपको थोड़ा-बहुत पॉजिटिव महसूस होता है वो सब मिट्टी में मिल जाता है. मैं अच्छा महसूस नहीं कर पाती."

"भाई-बहन भी लाइफ में आगे बढ़ गए, मैं वहीं का वहीं रही. मुझे खराब लगा पर फिर हिम्मत जुटाई."