16 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सलमान संग कर चुका काम, फिर भी देता है ऑडिशन, इस एक्टर ने खुद को बताया 'लंबी रेस का घोड़ा'

राघव ने कही ये बात

कोरियोग्राफर राघव जुयाल जल्द ही सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं.

फिल्म के प्रमोशन्स में पूरी टीम काफी व्यस्त चल रही है. इसी बीच राघव मीडिया से रूबरू हुए.

इस दौरान राघव से पूछा गया कि कई सेलिब्रिटीज का कहना है कि एक आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें ज्यादा काम नहीं मिलता.

इसपर राघव ने खुद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के लिए बहुत काम है, अगर आप एक सेलेब या स्टार बनना चाहते हो तो बन सकते हो.

"खुद की स्किल्स पर काम करते रहो. पढ़ो, वर्कशॉप करो, ऑडिशन दो, एक्टिंग एक्सरसाइज करो, एक दिन सक्सेसफुल हो जाओगे. काम मिलने लगेगा."

राघव ने आगे कहा कि मैं सलमान सर के साथ फिल्म कर चुका हूं, पर फिर भी ऑडिशन्स देने के लिए जाता हूं. लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो ये सब करना होगा.

"खुद की स्किल्स पर लगातार काम करते रहना होगा. आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस बंद करो, काम पर ध्यान दो, मैं तो यही कहूंगा."

बता दें कि राघव जुयाल ने 'डांस इंडिया डांस 3' से अपनी जर्नी शुरू की थी. 

यह एक डांस रियलिटी शो था, जिससे इन्हें नेशनल फेम मिली थी. इसके बाद राघव कई रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुके हैं.