दो साल तक बेरोजगार रही TV एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, दर्द में बीती रातें

31 Jan 2024

Credit: Instahram

कभी-कभी एक TV शो लीड एक्टर को स्टार बना देता है. पर शो खत्म होते ही उनकी लोकप्रियता कम हो जाती है और वो कई सालों तक अच्छे प्रोजेक्ट्स के इंतजार में खाली बैठे रहते हैं.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

कुछ ऐसा ही हाल टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी का भी हुआ था. नियति ने 2016 में पॉपुलर शो 'नजर' से टीवी डेब्यू किया था. शो में उन्होंने पिया राठौड़ का रोल अदा किया था.

इस शो ने एक्ट्रेस को पहचान जरूर दी, लेकिन शो खत्म होने के बाद दो साल तक वो बेरोजगार रहीं. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में नियति ने उस मुश्किल वक्त को याद किया, जब उनके पास काम भी नहीं था और उस समय वो ब्रेकअप के दर्द से भी गुजर रही थीं. 

उन्होंने कहा- मैं फाइनेंशली कभी परेशान नहीं हुई. मुझे दिक्कत हमेशा मानसिक तौर पर हुई है. नजर 2020 में खत्म हो गया था. मैंने चन्ना मेरेया 2022 में साइन किया था. इस बीच दो साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था.

'उसी वक्त मेरा ब्रेकअप भी हुआ था. तो मैं दोनों चीजों को डील कर रही थी.' वो कहती हैं कि 'जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है, तभी आपकी जिंदगी में एक नई परेशानी आ जाती है.' 

'पर मैं फाइटर हूं. इसलिए हर मुश्किल से लड़ गई. मैं उस तरह की इंसान हूं, जिसका अगर दिल टूटा है, तो वो दो दिन तक चुप रहेगी. गम में रहेगी, लेकिन फिर दो दिन बाद एक नई एनर्जी के साथ उठेगी.'

'मेरा मानना है कि जो लोग हमारे प्यार के काबिल नहीं हैं, उन पर एनर्जी क्यों वेस्ट करना. अच्छी बात ये है कि मैं अपनी फैमिली के साथ रहती हूं. मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया, जिससे मैं बेहतर इंसान बन पाई.'

आगे उन्होंने कहा कि 'जब मैं खाली बैठी थी, तो मूवीज और वेब शो के ऑडिशन दे रही थी. लोग मुझे कॉल करके कहते हैं कि वो अच्छे प्रोजेक्ट के लिए मुझे अप्रोच करेंगे. खुशी है कि लोग आज भी मुझे मेरे काम से जानते हैं. मुझ पर विश्वास करते हैं.'