TV से फिल्मों में स्विच करना नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने खुद पर किए जुल्म! बोलीं- बॉडीशेम...

7 Mar 2024

फोटो- मृणाल ठाकुर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आईं. फिर एक वक्त ऐसा आया, जब उन्होंने टीवी से फिल्मों में स्विच करना ठीक समझा. 

मृणाल ने कही ये बात

शुरुआत में मृणाल को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. कई ताने सुनने पड़े. साथ ही न जाने कितने लोगों ने इन्हें बॉडीशेम करते हुए मजाक उड़ाया. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा- शुरुआती दिनों में मैं खुद पर काफी सख्त थी. मुझे बॉडीशेम किया. मेरी इंग्लिश बोलने के तरीके का मजाक उड़ाया.

"सिर्फ इतना ही नहीं, कितनी बार मुझे ये कहा गया कि मैं अच्छी नहीं दिखती. यहां तक कहा कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है."

"मैंने खुद पर काम भी किया. मैंने अपनी इंग्लिश सुधारी. हर रोज मैं इसपर काम करती हूं. अपनी इंग्लिश बेहतर करने की कोशिश करती हूं. वर्कआउट करती हूं."

"फिर कोई किरदार निभाती हूं तो सब भूल जाती हूं, क्योंकि मुझे उस किरदार में ढलने की जरूरत होती है. लोग मेरे किरदार को याद रखेंगे, न की मेरी इंग्लिश या ग्रामर को."

बता दें कि मृणाल को आखिरी बार साउथ के सुपरस्टार नानी संग 'हाय पापा' में देखा गया था. एक्टिंग में मृणाल फर्स्ट क्लास नजर आई थीं.