जिनके साथ काम किया, उन्होंने पहचानने से इनकार किया, बताते हुए उतरा एक्ट्रेस का मुंह

7 Mar 2024

फोटो- मृणाल ठाकुर

31 साल की मृणाल ठाकुर ने टीवी से फिल्मों में कदम रखा. पर शुरुआती दौर इनके लिए काफी मुश्किलों में बीता. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया. 

मृणाल ने बयां किया किस्सा

मृणाल ने कहा- मैं किसी के भी साथ कोई पर्सनल ग्रजेज नहीं रखती हूं. मुझे आज भी वो मोमेंट्स और समय याद है जब लोगों ने मुझे इग्नोर किया. 

"मेरे साथ काम करने से इनकार किया. जानने-पहचानने से मना किया. मेरे करीब से होकर वो बिना हाय-हेलो बोले निकल गए, जैसे कि मैं कोई डेड सोल हूं."

"पर मेरा मानना है कि खुद का फिर से परिचय देने में आप नीचा महसूस नहीं करते हो या आपके उसमें पैसे खर्च नहीं होते हैं. अगर उसने इग्नोर किया तो आप खुद बोल लो."

"और मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जिनके साथ मैंने काम किया है. न जाने कितनी बार मैं उनके पास गई और खुद को लेकर उन्हें बताया. ईगो साइड रखी."

"इन सबके बावजूद लोगों ने मेरे मुंह पर मुझे पहचानने से इनकार किया. तब मैंने कहा कि मैं मृणाल हूं और मैंने आपके साथ वो वेब सीरीज, टीवी शो या फिर फिल्म देखी है."

"मैं उनके साथ बिताए पलों को चैरिश करती हूं. उनकी तारीफ करती हूं कि वो करियर में इतनी आगे पहुंचे. मैं उनका शुक्रगुजार करती हूं, क्योंकि मैं आज जो भी हूं उनकी बदौलत हूं फिर चाहे कोई छोटा सा कॉन्ट्रीब्यूशन ही किसी ने क्यों न किया हो."