TV की 'संस्कारी बहू' बनी फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस, बोलीं- इंडस्ट्री में फैन फॉलोइंग ही...

14 Oct 2023

फोटो- मृणाल ठाकुर, इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. स्क्रीन पर इन्हें 'संस्कारी बहू' का रोल निभाते देखा गया है. पर अब एक्ट्रेस, फिल्मों में एक्टिव हैं. ग्लैमरस लाइफ जीती हैं. 

मृणाल का फूटा गुस्सा

फिल्मों की दुनिया में कदम रखे मृणाल को पांच साल बीत चुके हैं. पर अगर काम पर गौर करें तो इन्होंने कुछ खास क्वान्टिटी में फिल्में नहीं की हैं. 

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस इंडस्ट्री में मैंने देखा है कि जो जितना ज्यादा दिखता है, उतना ज्यादा बिकता है. 

"मैं इस कॉन्सेप्ट में भरोसा नहीं रखती हूं. आपकी पहली फिल्म रिलीज के बाद लोगों को देखना चाहिए की आप काबिल हो या नहीं. आप परफॉर्म कर सकते हो या नहीं. तब रोल ऑफिर होने चाहिए, न कि सिर्फ फैन फॉलोइंग के बेसिस पर."

"पहले मुझपर प्रेशर था कि तुम्हें ज्यादा दिखना होगा. जाओ पार्टीज अटेंड करो. पैपराजी को बुलाओ और स्पॉट हो." 

"पर मैंने कभी उन बातों पर यकीन नहीं किया. आज मेरे पास इतनी अच्छी टीम है जो मुझे काम के लिए मोटिवेट करती है, न की स्पॉट होने के लिए."

"आज के समय में मैं देख रही हूं कि एक्टर्स को उनकी फैन फॉलोइंग के आधार पर काम ऑफर हो रहा है. यह सब देखकर मेरा दिल बैठ जाता है, क्योंकि कई लोगों के लिए वो ड्रीम रोल हो सकता है."

"पर क्या करें. जो है वो है. शायद मैं और बेहतर किरदारों के लिए बनी हूं (हंसते हुए मृणाल ने कहा)."