जब एक्ट्रेस मृणाल को मिली वजन कम करने की नसीहत, बोलीं- फ‍िगर देखकर क्यों देते हैं काम?

21 Feb 2024

फोटो- मृणाल ठाकुर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को आखिरी बार फिल्म 'हाय पापा' में एक्टर नानी संग स्क्रीन शेयर करते देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलीं, जिन्होंने उनसे कहा कि वो सेक्सी नहीं हैं. 

मृणाल ने सुनाया किस्सा

इंटरव्यू में मृणाल ने कहा कि उस डायरेक्टर की बात सुनकर मैं काफी कन्फ्यूज हो गई थी. मैंने डायरेक्टर ने बदले में पूछा कि आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं या फिर किरदार के बारे में? 

इसके बदले में डायरेक्टर ने कहा कि मैं किरदार की बात करना चाह रहा था, लेकिन अब मुझे लगता है कि तुम उस किरदार के काबिल नहीं हो. और मैं तुम्हें उस किरदार में देखता भी नहीं हूं. 

"मैंने उस डायरेक्टर से कहा कि आप कम से कम मेरा लुक टेस्ट तो ले लीजिए. तो उन्होंने एक फोटोग्राफर को बुलाया. मुझे देखकर उसने भी अजीब मुंह बनाया. मतलब कोई काबिल ही नहीं समझ रहा था मुझे. 

"जब मैंने लुक टेस्ट दिया तो डायरेक्टर मेरे पास आए और माफी मांगी. मैंने कहा कि मेरी टीम है, जिसपर मुझ भरोसा है. वो मुझे ट्रांसफॉर्म करती है. बतौर एक्टर, मुझे न्यूट्रल होना चाहिए और मैं न्यूट्रल हूं."

"फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई सबसे पहले ये देखता है कि एक्ट्रेस कितनी सेक्सी है. जोकि गलत है. मैं जैसी हूं, वैसी हूं और रहूंगी. मैं खुद को एक्सेप्ट करती हूं. मुझे याद है, मैंने एक सॉन्ग शूट किया था, जिसपर लोगों ने मुझे बहुत ट्रोल किया था."

"हर किसी का यही कहना था कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है. मैंने कहा कि हां, मेरी थाईस हैवी हैं और मैं उन्हें अपनाती हूं. मैं कम्फर्टेबल हूं. जब मैं अपनी हैवी थाईस में अनकम्फर्टेबल नहीं हूं तो तुम क्यों हो रहे हो उन्हें देखकर?"