'TV से लो 1 साल का ब्रेक', एक्टर ने खोली कास्टिंग एजेंट्स की पोल, करना चाहता है फिल्म

5 April 2024

फोटो- कंवर ढिल्लों

एक्टर कंवर ढिल्लों पिछले एक दशक से शोबिज का हिस्सा हैं. इन्होंने 'पंड्या स्टोर', 'उड़ने की आशा' जैसे कई पॉपुलर शोज किए हैं. 

एक्टर का खुलासा

पर अब कंवर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें जो भी ऑफर्स आ रहे हैं, सिर्फ 5 मिनट के रोल के लिए आ रहे हैं. 

इसी के साथ कंवर ने कास्टिंग एजेंट्स को लेकर भी खुलासा किया है. कंवर ने एक इंटरव्यू में बताया- मुझे टीवी शोज करना पसंद है. पर मैं कुछ अलग चीजें भी करना चाहता हूं

"पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं छोटे-मोटे रोल्स करने के लिए रेडी हूं. फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में अगर कोई स्ट्रॉन्ग किरदार मिलता है तो मैं करूंगा."

"कास्टिंग एजेंट्स को लगता है कि टीवी के एक्टर्स ओवरएक्स्पोज्ड होते हैं. मैंने एक अजीब बात सुनी है कि कास्टिंग एजेंट्स कहते हैं कि अगर फिल्म या वेब शो किसी टीवी एक्टर को करना है तो उसको एक साल का ब्रेक लेना होगा."

"कोई भी टीवी एक्टर ये क्यों करेगा. मैंने एक ऑडिशन दिया था. कास्टिंग के लोगों को मैं पसंद भी आया था, लेकिन वो चाहते थे कि मैं एक साल घर पर बैठूं. क्योंकि मैं ओवर एक्स्पोज हो रखा हूं."

"मुझे ये समझ नहीं आता, घर चलाने के लिए मुझे काम करना ही होगा. मैं कैसे घर बैठ सकता हूं और काम नहीं कर सकता. ये बात तो अजीब है न."