1 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

ब्यूटीफुल रेड ड्रेस, डायमंड नेकलेस में ईशा अंबानी, फैन्स को पसंद आया पार्टी लुक

ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी, NMACC इवेंट के दूसरे दिन रेड ड्रेस में स्पॉट हुईं. 

डीप नेक यह ड्रेस कमर से फिटेड थी. इसके साथ ईशा ने श्रग कैरी किया था.

चिकनकारी हैवी वर्क वाले श्रग में दोनों तरफ कट्स थे और पीछे वेल थी.

वैसे तो ईशा ने हाथों में या कानों में कोई जूलरी नहीं पहनी थी. पर गले में डायमंड नेकपीस पहना था.

ईशा के लुक में यह डायमंड सेट चार चांद लगा रहा था. ईशा सच में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ईशा ने अपने लुक को न्यूड मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और खुले बालों से कम्प्लीट किया हुआ था. 

ईशा का लुक देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया. एक फैन ने लिखा, "आप सच में रॉयल लगते हो."

एक और फैन ने लिखा, "ईशा मैम, रेड ड्रेस और श्रग में आप ब्यूटीफुल दिख रहे हो."

एक तीसरे फैन ने लिखा, "इनका फैशन सेंस कमाल का है. रेड कलर काफी सूट कर रहा है."