17 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ईशा अंबानी की प्राइवेट पार्टी, पहनी रेड सिम्पल ड्रेस, कीमत बस इतनी

ईशा ने पहनी रेड ड्रेस

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अक्सर ही हेडलाइन्स में बनी रहती हैं. 

इनके यूनीक फैशन सेंस और बिजनेस करने के तरीके से लगता है कि ईशा ब्यूटी विद ब्रेन्स हैं. 

ईशा के लिए कहा जाता है कि उनका बिहेवियर काफी डाउन टू अर्थ है. उन्हें अपनी पारंपरिक चीजों से जुड़े रहना पसंद है. 

14 अप्रैल को ईशा अंबानी ने पति आनंद पिरामल के घर 'करूणा सिंधी' के टेरेस पर प्राइवेट पार्टी रखी. 

इस पार्टी में ईशा और आनंद के जिगरी दोस्त और करीबियों के साथ कुछ परिवार शामिल हुए. 

ईशा ने पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से एक में वह एक शेफ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 

ईशा ने रेड कलर की फ्लावर प्रिंट सिम्पल ड्रेस पहनी हुई है, जिसकी कीमत की अगर बात करें तो वह केवल 33 हजार रुपये है.

नैचुरल मेकअप, खुले बाल और नो जूलरी लुक के साथ ईशा काफी सोबर नजर आईं. 

फैन्स को ईशा का यह लुक काफी अच्छा लगा. कुछ का कहना था कि ईशा ने जो ड्रेस पहनी है, वह कोई भी अफॉर्ड कर सकता है.