रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट फलक नाज आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस का नाम अविनाश सचदेव संग जुड़ रहा है.
फलक ने कही ये बात
दोनों के बीच शो के दौरान नजदीकियां बढ़ती दिखी गई थीं. इनका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड हर किसी को पसंद आया था. शो से बाहर आने के बाद दोनों अच्छे दोस्त बने.
अब पिछले कुछ समय से दोनों की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं. हालांकि, फलक ने कभी भी मीडिया में आकर अविनाश के लिए अपनी फीलिंग्स बयां नहीं कीं, पर अब पहली बार उन्होंने किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में फलक ने कहा- हम दोनों के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. मैं अकेली हूं जो उसको हंसा पाती हूं. ये चीज मुझे बिग बॉस के अंदर अभिषेक ने भी बोली थी.
"मुझे भी ऐसा लगता है. मेरी शक्ल देखकर उसको हंसी आती है. जब भी हम दोनों साथ होते हैं तो बहुत मजा आता है."
"हम दोनों को एक-दूसरे को बहुत ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ती."
"फ्रेंडशिप है हम दोनों के बीच और मुझे नहीं लगता कि मैं अविनाश से कभी अलग हो भी पाऊंगी."
"ऐसा अल्लाह न करें, देखते हैं हम दोनों को लाइफ कहां लेकर जाती है."
"हाल ही में हम दोनों लॉन्ग ड्राइव पर गए थे. मैंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो भी इस दौरान का शेयर किया था."