ब्रेकअप से टूटी एक्ट्रेस, होने वाली थी शादी, बोलीं- बॉयफ्रेंड हिंदू था, पेरेंट्स ने नहीं अपनाया

30 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

31 साल की फलक नाज, अविनाश सचदेव को पसंद करती हैं. उनके साथ दोस्ती को और गहरा करना चाहती हैं.

फलक नहीं झेल पाईं ब्रेकअप का दर्द

अभी उन्हें इंतजार है तो अविनाश के 'बिग बॉस ओटीटी' के घर से बाहर आने का. इसके बाद वह दोस्ती के रूप में अपनी फीलिंग्स उनके सामने रखेंगी. 

पर एक्ट्रेस के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब वह ब्रेकअप के दर्द से गुजरी थीं. 

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में फलक ने बताया- मेरे लिए ब्रेकअप बहुत मुश्किल रहा. हम दोनों एक-दूसरे को बिना एक्स्पेक्टेशन के पसंद करते थे. 

"हम दोनों कुछ स्थितियों के कारण अलग हुए. वह हिंदू था और मैं मुस्लिम. उसने अपने परिवार को सपोर्ट किया और इसमें मैं कुछ गलत नहीं समझती हूं."

"मैं किसी को उसके परिवार से अलग करने में विश्वास नहीं रखती. आज के समय में मैं किसी को डेट नहीं करना चाहती, इस बात को लेकर मैं क्लियर हूं."

"मैं सीधा शादी का सोचती हूं. मैं चीजों को मैच्योर्ली डील करना चाहती हूं. और लाइफ को एन्जॉय भी."

"मैं अपना नाम किसी के साथ जुड़ते नहीं देखती हूं. इसलिए मैंने अविनाश को भी शो में बहुत क्लियर कर दिया था."

बता दें कि फलक को 'ससुराल सिमर का', 'शौर्या और अनोखी की कहानी' समेत कई पॉपुलर शोज में देखा गया है.