12 FEB 2024
Credit: Instagram
रियलिटी शोज की क्वीन और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल जल्द ही सात फेरे लेने वाली हैं. वो अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी कर रही हैं.
दिव्या शादी से पहले एक लैविश और ग्लैमरस कॉकटेल पार्टी ऑर्गनाइज कर रही हैं. इसकी डिटेल्स सामने आ गई है.
टाइम्स नाउ की मानें तो, एक्ट्रेस की शादी की रस्में 18 से 20 फरवरी तक चलेंगी. लेकिन इससे पहले वो एक कॉकटेल पार्टी करने वाली हैं.
इसे दिव्या ने खुद कन्फर्म किया है. ये कॉकटेल पार्टी 18 फरवरी की रात को होगी. इसमें कपल के सभी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.
गेस्ट को एंटरटेन करने के लिए खास गेम्स भी प्लान किए गए हैं. वहीं सुयश राय और सुशांत दिवगीकर का स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगा.
लेकिन इस पार्टी का मेन अट्रैक्शन दिव्या का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस होगा, जो वो अपने होने वाले पति को डेडिकेट करेंगी.
दिव्या ने बताया कि वो नॉर्मल वेडिंग नहीं चाहती हैं. ये उन दोनों के लिए खास दिन है तो इसे वो अपने तरीके से सेलिब्रेट करेंगे.
मैं शादी के दिन लाल लहंगा और हल्दी पर पीला नहीं पहनने वाली. हो सकता है आप मुझे शादी से पहले अपनी रिसेप्शन पार्टी करते देखें.
मेरी शादी पर आप मुझे वो सब करते नहीं देखेंगे जो अक्सर दुल्हनें करती हैं. ये बहुत यूनीक वेडिंग और लीक से हटकर वेडिंग होगी.