31 Jan 2024
Credit: Divya Agarwal
बिग बॉस ओटीटी की विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल जल्द ही शादी करने वाली हैं. दिव्या की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.
शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडिया शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन खास गिफ्ट्स की झलक दिखाई है, जो वो अपनी शादी में अपनी गर्ल गैंग को देंगी.
वीडियो में देख सकते हैं कि दिव्या ने अपनी ब्राइड्समेड के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स बनवाए हैं, जिसमें खाने की कई यमी चीजें हैं.
इसके अलावा दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर संग भी एक स्वीट वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में दिव्या मंगेतर संग मॉल में घूमती नजर आ रही हैं. लेकिन हील्स पहने-पहने वो काफी थक जाती हैं. ऐसे में दिव्या अपनी सैंडल्स उतार देती हैं और फिर उनके मंगेतर अपूर्व अपनी लेडी लव की सैंडल्स हाथ में लेकर पूरे मॉल में घूमते हैं.
इस खास मोमेंट को दिव्या ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. दिव्या मंगेतर से मजे लेते हुए भी दिखाई दीं. कपल के रोमांटिक अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दिव्या अग्रवाल की बात करें तो वो 31 साल की हैं. दिव्या बॉयफ्रेंड अपूर्व संग पहले ही सगाई कर चुकी हैं और अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक वेडिंग डेट रिवील नहीं की है.
दिव्या के मंगेतर अपूर्व पडगांवकर की बात करें तो वो एक इंटरप्रेन्योर हैं. अपूर्व कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं. बिजनेसमैन होने के साथ वो एक इंजीनियर भी हैं.