करोड़पति बिजनेसमैन से शादी रचाएगी एक्ट्रेस, भरी महफिल में किया Kiss, Video

19 Jan 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल के लिए 2024 बेहद खास होने वाला है. एक्ट्रेस फरवरी में बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी करके नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार हैं.

दिव्या ने मंगेतर को किया Kiss

शादी से पहले दिव्या अपनी लाइफ को खुलकर एंजॉय करती दिख रही हैं. इसलिए एक्ट्रेस की दोस्तों ने उनके लिए गोवा में बैचलर पार्टी रखी थी.

बैचलर पार्टी में दिव्या अपनी सहेलियों के साथ खूब मस्ती करती देखी गईं. पार्टी खत्म हो चुकी है और दिव्या मुंबई वापस आ गई हैं.

हाल ही में उन्हें मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इवेंट में दिव्या, अपूर्व पर प्यार लुटाती दिखीं.

प्यार-प्यार में उन्होंने होने वाले पति को गालों पर प्यारी सी Kiss दे दी. भरी महफिल में दिव्या का यूं मंगेतर को प्यार करना कई लोगों को अच्छा लगा, तो कई लोगों को बुरा. 

पर दिव्या को इससे शायद ही कुछ फर्क पड़ता है. उन्हें कई बार ऐसे इवेंट या पार्टीज में अपूर्व को प्यार करते देखा गया है. 

बता दें कि दिव्या और अपूर्व पडगांवकर लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अपूर्व कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं. दोनों ने दिसंबर 2022 में सगाई की थी. वहीं अब कपल शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहा है. 

अपूर्व से पहले दिव्या, वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद पिछले साल एक्ट्रेस ने वरुण से ब्रेकअप कर करके अपूर्व का हाथ थाम लिया.