22 FEB 2024
Credit: Divya
नई नवेली दुल्हन और मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इस समय सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस ने 2 दिन पहले 20 फरवरी को अपने राजकुमार अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाई है.
शादी के बाद दिव्या जश्न के मूड में हैं. अपूर्व संग सात फेरे लेने के बाद दिव्या ने पूरे जोरों-शोरों से शादी का जश्न मनाया.
दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के बाद के कई सारे वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें एक्ट्रेस पति संग फुल स्वैग में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
दिव्या ने ऑलिव ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है. बालों में पोनीटेल और रेड कलर का चूड़ा पहने दिव्या सुपर स्टनिंग लग रही हैं.
दिव्या के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनपर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
ऑलिव ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिव्या का ब्लॉटेड पेट भी नजर आया, जिसे देखने के बाद कई यूजर्स का दावा है कि दिव्या अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं.
एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है दिव्या प्रेग्नेंट है, इसलिए जल्दबाजी में शादी की है. दूसरे ने लिखा- दिव्या प्रेग्नेंट है, इसलिए शादी में भी लूज कपड़े पहने हैं.
हालांकि, दिव्या के फैंस उन्हें डिफेंड भी कर रहे हैं. दिव्या के एक फैन ने कहा- बेबी बंप नहीं है, बल्कि शादी में ज्यादा खाने का असर है.
शादी के बाद पार्टी में दिव्या पति संग रोमांटिक होती हुई भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने पति की बांहों में रोमांटिक होते हुए खूब डांस किया.