नाक में नथ-हाथों में कलीरे, शादी को बचे 4 दिन, मंगेतर संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, नहीं हटेंगी नजरें

16 Feb 2024

फोटो- दिव्या अग्रवाल

एक्ट्रेस-मॉडल और टीवी होस्ट दिव्या अग्रवाल के घर शहनाई बजने वाली है. एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड-मंगेतर संग 20 फरवरी को सात फेरे लेंगी. 

दिव्या-अपूर्व ने कराया शूट

दोनों दिव्या के घर पर शादी करेंगे. करीबी दोस्त, परिवार के लोग ही इसमें केवल शामिल रहेंगे. यह एक इंटीमेट अफेयर होने वाला है. 

शादी में सिर्फ 4 दिन बचे हैं. दिव्या ने इससे पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाकर फैन्स को इंप्रेस किया है. 

होने वाले पति अपूर्व पड्गांवकर संग रोमांटिक होते हुए दिव्या ने फोटोशूट कराया है. इसमें दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. 

दिव्या ने ऑरेंज सूट पहना है, जो पीछे से हाफ बैकलेस है. स्लीव्स, नेक और फ्रंट में बारीक काम हुआ है. 

खुले बाल, नाक में रॉयल नथ और हाथों में हल्के-फुल्के कलीरे इन्होंने बांधे हुए हैं. न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

वहीं, अपूर्व ने लाल चंदेरी कुर्ता पायजामा पहना है. ब्राउन लेदर शूज कैरी किए हैं. गले में राजस्थानी पोल्की सेट पहना है जो इन्हें रॉयल लुक दे रहा है. 

बता दें कि दिव्या और अपूर्व दोनों ही पिछले 9 साल से साथ हैं. इनकी पहली मुलाकात एक रेस्त्रां में हुई थी. हालांकि, बीच में दोनों का ब्रेकअप हुआ, पर फिर साथ आ गए.