घर के आंगन में एक्ट्रेस ने की शादी, फेरों में हुई इमोशनल, नहीं रुके आंसू, फिर दूल्हे ने संभाला

21 Feb 2024

Credit: Social Media

31 साल की दिव्या अग्रवाल की शादी हो चुकी है. 20 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपने घर के आंगन में सात फेरे लिए.

फेरों में इमोशनल हुईं दिव्या

Credit: Credit name

दिव्या की शादी काफी सादगी और इंटीमेट तरीके से हुई. एक्ट्रेस की शादी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

वीडियो में देख सकते हैं कि दिव्या अपनी वेडिंग के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

लेकिन अपने दूल्हे राजा अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लेते हुए दिव्या भी हर लड़की की तरह काफी इमोशनल होती दिखीं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

फिर अपूर्व ने मंडप पर ही दिव्या के आंसू पोंछे. उन्हें गले लगाकर उनपर अपना प्यार लुटाया.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

फेरों के बाद जब अपूर्व ने सिंदूर से दिव्या की मांग भरी तो उस वक्त एक्ट्रेस अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

उस समय भी अपूर्व ने अपनी दुल्हनिया को संभाला. दोनों के प्यार और केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

वायरल वीडियो पर फैंस दूल्हा-दुल्हन अपूर्व और दिव्या पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कई लोग उन्हें हमेशा एक दूसरे संग यूं ही खुशी से साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name