घर की छत पर लिए सात फेरे, नई-नवेली दुल्हन ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर, हनीमून पर कहां गईं?

25 Feb 2024

फोटो- दिव्या अग्रवाल

कुछ दिनों पहले ही दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड अपूर्व पड्गांवकर से शादी रचाई है. दोनों ने दिव्या के घर की छत पर सात फेरे लिए. शादी में ज्यादा खर्चा नहीं किया.

दिव्या ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर

दिव्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी शादी पर कई सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़ने वाली हैं और उन्होंने तोड़े भी. 

हाई-फाई वेन्यू बुक करने की जगह अपूर्व और दिव्या ने सिंपल वेडिंग की. एक जैसे कपड़े पहने. डिजाइनर आउटफिट पहनना अवॉइड किया. 

अब दिव्या और अपूर्व शादी के बाद की लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों कॉन्सर्ट पहुंचे हैं, जहां ट्रांस म्यूजिक पर झूमते नजर आ रहे हैं.

दिव्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. उसे फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. 

हालांकि, गले में मंगलसूत्र को दिव्या ने उतार दिया है. दिव्या का स्टाइल काफी स्टनिंग नजर आ रहा है. 

बता दें कि दिव्या और अपूर्व शायद हनीमून पर न जाएं. एक्ट्रेस के पास कुछ वर्क कमिटमेंट्स हैं, जिन्हें वो पहले पूरा करेंगी.