17 Feb 2024
फोटो- दिव्या अग्रवाल
31 साल की एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी होस्ट दिव्या अग्रवाल बॉयफ्रेंड अपूर्व पड्गांवकर संग शादी करने वाली हैं. 20 फरवरी को दोनों दिव्या के घर सात फेरे लेंगे.
बता दें कि दिव्या और अपूर्व की पहली मुलाकात 9 साल पहले एक रेस्त्रां में हुई थी. दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे. बस तभी से दोनों दोस्त थे.
बीच में दिव्या ने वरुण सूद को कुछ साल डेट किया और अपूर्व से ब्रेकअप कर लिया था. पर फिर एक्ट्रेस ने अपूर्व का साथ चुना.
दिव्या, शादी की तैयारियों में काफी बिजी चल रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी गर्ल गैंग संग एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शॉपिंग करती नजर आईं.
दिव्या ने इस वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने शादी की तैयारी सिर्फ 10 दिन में की है. जबकि शादी तो तय कई महीनों पहले ही हो गई थी.
दिव्या और अपूर्व, आलिया और रणबीर कपूर के नक्शेकदम पर चलने वाले हैं. दोनों ही शादी पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं.
न ही डिजाइनर कपड़े पहन रहे हैं और न ही हैवी जूलरी और आउटफिट. सिंपल तौर-तरीके से दोनों सात फेरे लेंगे.
दिव्या और अपूर्व दोनों ही शाम के समय सनसेट के दौरान सात फेरे लेंगे. घर पर परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे.