24 Feb 2024
Credit: Instagram
ये साल कई सेलेब्स की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है. 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल भी अपूर्व पडगांवकर संग शादी करके अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं.
बिजनेसमैन की दुल्हनिया बनने के बाद दिव्या की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही है. शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किये थे, जिसमें लोगों को उनका पेट निकला हुआ दिखा.
शादी के फंक्शन में भी एक्ट्रेस दुप्पटे से अपना पेट छिपाती नजर आईं, तभी से लोगों को इस बात का शक हो गया कि वो प्रेग्नेंट हैं.
प्रेग्नेंसी की अफवाह के बीच दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
वो लिखती हैं- 'ये कहने के बजाय कि इतने मोटे क्यो हो, इतने पतले क्यो हो, इतने काले क्यो हो, इतने छोटे क्यो हो, इतने लंबे क्यो हो?'
बस कहें, 'प्यारे लग रहे हो. हर वक्त बकवास करने की जरूरत नहीं होती भाई'. कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्होंने ये पोस्ट अपने हेटर्स के लिए शेयर की है.
बता दें कि दिव्या और अपूर्व 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. अपूर्व से पहले दिव्या प्रियांक शर्मा और वरूण सूद को डेट कर चुकी हैं.