दर्द में 31 की एक्ट्रेस, दुल्हन बनने से पहले किस बात का मलाल? बोलीं- मेरे दिल में खालीपन...

8 Feb 2024

Credit: Divya Agarwal

बिग बॉस ओटीटी की विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल जल्द ही मिस से मिसेज बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने शादी करने का फैसला कर लिया है.

क्यों इमोशनल हुईं दिव्या?

31 साल की दिव्या अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर की दुल्हन बनेंगी. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं.

नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए दिव्या काफी खुश और एक्साइटेड हैं, लेकिन उन्हें एक बात का दुख भी है.

दरअसल, शादी का टाइम नजदीक आने पर दिव्या को अपने पिता की याद आ रही है. पिता को याद कर वो इमोशनल हो गई हैं.

दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे पोस्ट शेयर करके बताया कि वो शादी की तैयारियां कर रही हैं.

इसी बीच उन्होंने अपने पिता संग तस्वीर शेयर करके लिखा- शादी की तैयारियों के बीच मेरे दिल में यही एक खालीपन है. दिव्या ने आगे इमोशनल होते हुए लिखा- मुझे आशीर्वाद दें.

बता दें कि दिव्या अग्रवाल अपने पिता के बेहद करीब थीं. लेकिन कोरोनावायरस के चलते एक्ट्रेस के पिता की मौत हो गई थी. पिता की मौत का दुख दिव्या को आज तक है. वो अक्सर अपने पिता को याद करती नजर आती हैं.

दिव्या की बात करें तो उनकी शादी करोड़पति बिजनेसमैन और इंजीनियर अपूर्व पडगांवकर से हो रही है. हालांकि, उन्होंने अभी अपनी वेडिंग डेट अनाउंस नहीं की है.