'सेक्शुअल फेवर्स के बदले मिला काम', बॉडीशेम हुई एक्ट्रेस, ट्रोल्स को दिया जवाब

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 अगस्त 2023

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में 31 साल की अंजलि आनंद ने रणवीर सिंह की बहन गायत्री रंधावा का रोल प्ले किया है. 

अंजलि हुईं बॉडी शेम

अंजलि, एक प्लस साइज एक्ट्रेस हैं. और उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है. पर कुछ लोग उन्हें बॉडीशेम कर ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि करण जौहर की फिल्म उन्हें सेक्शुअल फेवर्स के बदले में मिली है. 

सिर्फ इतना ही नहीं, टीवी के बड़े-बड़े शोज भी उन्हें इसी बेसिस पर ऑफर हुए हैं. बता दें कि अंजलि 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आई थीं. 

अंजलि ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जब मैंने 10 साल पहले एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था तो लोग कहते थे कि मुझे काम नहीं मिलेगा. 

"मैं मोटी हूं तो मुझे कोई लीड रोल ऑफर ही नहीं करेगा. पर मैं ये सब सुनकर सोचती थी कि मोटे होने की वजह से काम क्यों नहीं मिल सकता है?"

"लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि बिना सेक्शुअल फेवर्स के भी आपको काम नहीं मिल सकता."

"मेरा मानना है कि जो भी लोग ये सब बकवास सोच रहे हैं, वो वेबकूफ हैं. उनकी सोच छोटी है."

"मैं किसी से कम नहीं हूं. मुझे अपने टैलेंट पर भरोसा है और मुझे पता है कि आखिर लोगों को किस तरह का काम पसंद आ सकता है."