4 घंटे में लिए 200 टेक, RARKPK का ऑडिशन देते हुए एक्ट्रेस को आए 'पैनिक अटैक'

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 अगस्त 2023

एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह की बहन गायत्री रंधावा का रोल प्ले किया है. 

अंजलि का छलका दर्द

पर अंजलि के लिए यहां तक पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अपनी एक क्लिप बनाई थी. 

इस क्लिप को बनाने में 4 घंटे लगे और अंजलि को 400 टेक लेने पड़े. इस बीच एक्ट्रेस को कई बार पैनिक अटैक भी आया.

ऑडिशन रिकॉर्ड करना अंजलि के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. वह जानती थीं कि इस रोल के लिए वह सिलेक्ट नहीं होगीं.

पर किस्मत को कुछ भी मंजूर था. अंजलि ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा- मुझे शानू की कॉल आई.

"उन्होंने कहा कि कई लोगों ने करण को तुम्हारा नाम सजेस्ट किया है. मैंने करण को तुम्हारा इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखाया."

"पर करण तुम्हें परफॉर्म करते हुए भी देखना चाहते हैं. शानू ने मुझे चार लाइन्स भेजीं और कहा कि रिकॉर्ड करके भेज दो."

"टीवी पर मैं 15 पेज के सीन एक टेक में कर लेती हूं, पर 4 लाइन परफॉर्म करते हुए मुझे कई बार पैनिक अटैक आए."

"मेरे मन में चल रहा था कि मेरा सिलेक्शन नहीं होगा. मैं रोए जा रही थी. पर हुआ. मैं गलत थी. मैंने खुद को हल्के में लिया."