बॉडीशेम हुईं, ओवरवेट होना बना श्राप, 'झलक दिखला जा 11' में झूमती दिखेगी एक्ट्रेस

29 सितंबर 2023

फोटो- अंजलि आनंद, इंस्टाग्राम

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से थोड़ी बहुत पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अंजलि आनंद जल्द ही डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में नजर आने वाली हैं.

इस सीरियल से की शुरुआत

पर यहां तक पहुंच पाना एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. साल 2018 में इन्होंने करियर की शुरुआत की.

साल 2018 में शुरू किया करियर

अंजलि कई बार बॉडीशेम हुईं. ओवरवेट होना उनके लिए काफी नुकसानदायक भी रहा, पर एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी. 

हुईं बॉडीशेम का शिकार

अंजलि, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आईं. यह उनकी डेब्यू मूवी भी थी. 

करण की फिल्म से किया डेब्यू

इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना शॉट जो शूट किया था वो 4 घंटे में किया था. इसके लिए उन्होंने 200 टेक्स लिए थे.

ऑडिशन देना रहा मुश्किल

इस दौरान अंजलि, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी नजर आईं. यहां से और लोगों ने उन्हें जाना. 

'खतरों के खिलाड़ी' में दिखीं

देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर अंजलि, डांस रियलिटी में क्या कमाल दिखाने वाली हैं. थोड़ा मुश्किल होगा, पर उम्मीद है कि वो कर दिखाएंगी. 

एक्ट्रेस से हैं उम्मीदें