29 Mar 2024
फोटो- ऐश्वर्या शर्मा
कुछ हफ्तों पहले टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा एक इवेंट में बेहोश हो गई थीं. उस दौरान एक्टर नील भट्ट ने उन्हें संभाला था. बाद में ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं.
बाद में ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था, जिसकी वजह से वो परफॉर्म करते हुए बेहोश हो गई थीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि आखिर वो कब मां बनेंगी? या बेबी को लेकर वो और नील क्या प्लानिंग कर रहे हैं? साथ ही प्रेग्नेंसी रूमर्स पर उनका क्या कहना है.
ऐश्वर्या ने कहा- प्रेग्नेंसी को लेकर जितनी भी बातें बनती हैं, वो मुझे अफेक्ट नहीं करतीं अब. सोशल मीडिया आज के समय में बड़ा प्लेटफॉर्म है.
"मेरी प्रेग्नेंसी की खबर आग की तरह उसपर फैलती है जो कि मैंने देखा भी है. जब मैं बेहोश हुई और लोगों ने प्रेग्नेंसी की बात कहनी शुरू की तो मेरे पास रिश्तेदार और परिवार वालों के फोन आने लगे."
"तीसरी बार ऐसा हुआ, जब प्रेग्नेंसी की खबर आई है. मैं इसे रोकना चाहती हूं और लोगों से अपील करना चाहती हूं कि जब भी प्रेग्नेंसी की बात होगी, मैं और नील आप लोगों को बताएंगे."
"इस तरह से किसी की पर्सनल लाइफ पर कयास लगाना गलत है. प्रेग्नेंट जब भी होंगे तो दुनिया वालों को पता चल जाएगा. परिवार की ओर से अभी बेबी प्लानिंग को लेकर कोई प्रेशर नहीं है."
"नील और मुझे बच्चे पसंद हैं. और हम दोनों फैमिली प्लानिंग पर बात भी करते हैं. पर हम इसे तभी प्लान करेंगे जब हम दोनों के लिए सही वक्त होगा."