15 June 2025
Credit: Instagram
करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं. डिलीवरी से पहले अब एक्ट्रेस की गोदभराई की रस्म हुई. एक्ट्रेस ने खास पूजा भी रखी. मालविका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जश्न की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
गोदभराई में एक्ट्रेस प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं. लाइट ग्लोइंग मेकअप, मल्टीकलर नेकलेस और झुमकों में एक्ट्रेस सुपर स्टनिंग लगीं.
मालविका ने गोदभराई में फ्रेश फूलों से बनी चुन्नी भी ओढ़ी. हाथों में फूलों के गजरे पहने, वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया.
एक्ट्रेस ने सभी घरवालों संग जश्न मनाया. पति और बाकी परिवारवालों संग कई पोज भी दिए. गोदभराई से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
मालविका को फैंस भी एडवांस में बधाइयां दे रहे हैं और उनके आने वाले नन्हे मेहमान के लिए उन्हें ढेर सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
बता दें कि मालविका राज ने साल 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से लव मैरिज की थी. उनकी शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
शादी के 2 साल बाद अब 31 साल की मालविका मां बनने वाली हैं. अपने आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर वो बहुत ज्यादा खुश हैं.