31 साल के अबरार काजी, जल्द ही टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में बतौर लीड नजर आने वाले हैं. इससे पहले अबरार अपने किरदार 'रुद्राक्ष' के लिए मशहूर हुए थे. सीरियल 'ये हैं चाहतें' में नजर आए थे.
अबरार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'ये हैं चाहतें' के रोल के लिए मैं घंटों मेहनत करता था. शूट भी घंटों चलता था. पर इस किरदार की वजह से मैं बहुत ट्रोल हुआ हूं.
"कई बार आपको अपनी लाइफ में बुरा वक्त भी देखना पड़ता है. मैं ट्रोलिंग देखकर परेशान रहने लगा था. मैं सिर्फ एक किरदार निभा रहा था."
"उस किरदार को सीरियल में इसलिए डाला गया था, जिससे ड्रामा क्रिएट हो सके. पर लोगों ने उस किरदार को सीरियसली ले लिया. मैं रियल लाइफ में रुद्राक्ष जैसा नहीं हूं."
"फिर मेरा नाम दो एक्ट्रेसेस संग जुड़ा. श्रुति शर्मा और सरगुन कौर लुथरा. दोनों में से मैं किसी को डेट नहीं कर रहा था, न कर रहा हूं."
"पहले जब दोनों के साथ मेरा नाम जुड़ता था तो मुझे बहुत बेचैनी होती थी. मैं परेशान हो जाता था. पर जैसे-जैसे समय बीता, मैं खुद को समझाया."
"अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. न ही मैं इन बातों को माइंड करता हूं. को-स्टार्स संग नाम जुड़ता भी है तो मैं बहुत लाइटली लेता हूं. अपना बॉन्ड उनके साथ खराब नहीं करता. हम दोनों ही हंसकर इस बात को टाल देते हैं."