14 FEB 2024
Credit: Divya
बधाई हो! एक्ट्रेस और रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल की शादी की तारीख फाइनली सामने आ गई है. दिव्या इसी महीने में मंगेतर अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लेंगी.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या और अपूर्व की शादी के फंक्शन्स 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. 18 तारीख को कपल की ग्रैंड संगीत सेरेमनी होगी. इसके बाद 19 फरवरी को दोनों के हाथों में एक दूजे के नाम की मेहंदी रचाई जाएगी.
प्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद दिव्या और अपूर्व 20 फरवरी की शाम को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.
दिव्या ने खुद अपनी वेडिंग डेट्स को कंफर्म किया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर रही हैं, बल्कि अपने घर में ही शादी रचाएंगी.
एक्ट्रेस ने कहा- हम घर में ही शादी कर रहे हैं और हमें अपने इस फैसले पर गर्व है. ईमानदारी से कहूं तो हम बाकी लोगों की तरह सेम रिचुअल नहीं फॉलो करना चाहते.
शादी के लिए लोग 5 स्टार होटल बुक कराते हैं, बैंकेट हॉल में स्विमिंग पूल के पास सभी फेस्टिविटीज करते हैं. लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहती थी. मुझे इसे एक्सपीरियंस करना है.
दिव्या ने कहा कि वो अपनी शादी को लेकर खुश भी हैं और दुखी भी. उनके अंदर मिक्स्ड इमोशंस हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं खुश हूं, लेकिन फिर अपने पिता को याद करके दुखी हो जाती हूं. मैं खुश भी हूं और इमोशनल भी.
वहीं, अपने शादी के जोड़े पर दिव्या ने बताया कि वो फंक्शन के हिसाब से येलो, ग्रीन और पेस्टल्स का कलर कोड फॉलो नहीं कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताया- हमने रेड और पर्पल कलर की पैलेट सेलेक्ट की है. हमनें अभी आउटफिट्स नहीं देखे हैं, लेकिन हम दोनों ही बहुत एक्साइटेड हैं. दिव्या ने ये भी बताया कि उनके फेरे सनसेट के टाइम होंगे. शादी के बाद वो हनीमून पर जाएंगी.
हनीमून प्लान्स पर दिव्या ने कहा- हमें ट्रैवल करना बहुत पसंद है. अपूर्व मसाई मारा घूमना चाहते हैं. हम अप्रैल में वहां जाएंगे. उससे पहले हम इंडिया में ही एक्सप्लोर करेंगे.
बता दें कि दिव्या के मंगेतर अपूर्व पडगांवकर एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. वो कई होटल्स के मालिक हैं. अपूर्व के पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है.