20 April, 2023 Photos: Instagram

30 साल की साउथ एक्ट्रेस से आगे फीकी बॉलीवुड हीरोइनें, कभी ठुकराया था करोड़ों का ऑफर

नेचुरल ब्यूटी हैं साई पल्लवी

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक साई पल्लवी अपने बेबाक अंदाज और उम्दा अदाकारी के लिए मशहूर हैं.

30 साल की उम्र में साई ने करियर में वो ऊंचाई देख ली है, जिसकी उनकी हमउम्र कई बॉलीवुड हीरोइनें कल्पना मात्र करके रह गई हैं.

उन कुछ नामों में तारा सुतारिया, परिणीति चोपड़ा, दिशा पाटनी, वाणी कपूर शामिल हैं. ये एक्ट्रेसेज आज भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं.

मगर साई इन सभी एक्ट्रेसेज से काफी आगे निकल चुकी हैं. अपनी अचीवमेंट की वजह से साई 2020 में फोर्ब्स की प्रॉमिसिंग एक्टर्स 30 की लिस्ट में जगह पा चुकी हैं. 

अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ वे ट्रेंड डांसर भी हैं. मेनस्ट्रीम और इंडिपेंडेंट सिनेमा में उन्होंने सराहनीय काम किया है. कई साउथ फिल्मफेयर, SIIMA अवॉर्ड्स से वे सम्मानित हैं.

एक्ट्रेस ने मलयाली फिल्म प्रेमम से एक्टिंग डेब्यू किया था. मूवी सुपर डुपर हिट रही और साई भी. उनकी हिट मूवीज में काली, फिदा, मिडिल क्लास अभय, मारी 2,गार्गी शामिल हैं.

साई ने मेडिकल की पढ़ाई की है. पर एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मन बनाया. बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस वे फिल्मों और ऐड्स में नजर आई थीं.

वे 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम का ऐड ठुकराने पर चर्चा में आई थीं. वे कश्मीरी पंडितों के माइग्रेशन और गौरक्षा पर बयान देकर विवादों में फंसी थीं.

साई की नेटवर्थ 29 करोड़ बताई जाती है. उन्हें नेचुरल ब्यूटी भी कहा जाता है. वे लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं.