उमरा गई मशहूर एक्ट्रेस, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- वापस आकर फिर से तुम...

28 सितंबर 2023

फोटो- सना मकबूल, इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की कंटेस्टेंट सना मकबूल ने हाल ही में उमरा की फोटोज शेयर कीं. 

रियलिटी शो में आईं नजर

एक्ट्रेस मक्का मदीना में अपने पहले उमरा के लिए साऊदी अरेबिया गई हैं. 

एक्ट्रेस गईं उमरा

काले रंग के बुर्का पहनकर सना ने फोटोज क्लिक कराईं. इनमें से कुछ फोटोज में सना दुआ मांगती और थोड़ी मस्ती करती भी दिखीं.

बुर्के में शेयर कीं फोटो

फोटोज के कैप्शन में सना ने लिखा- पहला, हमेशा ही खास होता है. उमरा मुबारक हो सबको. माशाअल्लाह.  

लिखा खूबसूरत कैप्शन

जैसे ही सना ने पोस्ट शेयर की कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. उन्होंने लिखा कि क्या फायदा, वापस लौटकर फिर वही कपड़े पहनोगी.

लोगों ने किया सना को ट्रोल

एक यूजर ने लिखा- मुंबई में एक्टिंग का काम कर रही हो. इतनी पाक जगह जाकर भी वही कर रही हो.

गुस्से में यूजर्स

बता दें कि सना को फर्क नहीं पड़ता, लोग उनके बारे में कुछ भी कहें. सना के लिए उमरा जाकर खुशनसीबी की बात रही. 

सना को नहीं पड़ता फर्क