Snapinsta.app 398257117 7087046531347912 974136163239220596 n 1080

मां बनना चाहती हैं ऐश्वर्या, बिग बॉस में की बेबी प्लानिंग, लेकिन कहां फंसा पेंच?

AT SVG latest 1

13 Nov 2023

Credit: Instagram

Snapinsta.app 397957234 1075941426731334 6208010055748757831 n 1080

बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का रिश्ता सुर्खियों बना हुआ है. कपल ज्यादातर लड़ते झगड़ते ही नजर आता है.

मां बनना चाहती हैं ऐश्वर्या

aishwarya 11 1

लेकिन बीबी हाउस में दोनों कभी कभार प्यार के पल भी बिताते हैं. जहां कपल दिल से बात करता है. शांति से एक-दूसरे की सुनता है.

दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें ऐश्वर्या पति नील संग बेबी प्लानिंग को लेकर बात कर रही हैं. इस दौरान वो शरमाती भी हैं.

Snapinsta.app_video_119424193_726897235494250_1832585190331869285_n

Snapinsta.app_video_119424193_726897235494250_1832585190331869285_n

aishwarya 9 1

एक्ट्रेस कहती हैं- चलो बेबी करते हैं. एक ही बच्चा. नहीं पहले मुझे बड़ा होने दे थोड़ा सा. पत्नी की ये बात सुन नील मुस्कुराने लगते हैं.

AISHWARYA NEIL 11

वो प्यार से ऐश्वर्या के सिर पर हाथ फेरते हैं.  उन्हें पैंपर करते हैं. कपल की ये क्यूट बातचीत लोगों को पसंद आ रही है.

AISHWARYA NEIL 14

वैसे जबसे ऐश्वर्या-नील की शादी हुई है, उनके बेबी प्लानिंग की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. कई बार एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी है.

AISHWARYA NEIL 8

हालांकि ऐश्वर्या ने मां बनने की इन खबरों को गलत ही बताया. लेकिन अब उन्हें बेबी प्लानिंग करते देख फैंस गुडन्यूज की उम्मीद कर रहे हैं.

AISHWARYA NEIL 1

फिलहाल तो बीबी हाउस में नील-ऐश्वर्या का रिश्ता नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. दोनों की लड़ाइयों से फैंस परेशान हो चुके हैं.

AISHWARYA NEIL 3

बीते वीकेंड का वार में सलमान ने ऐश्वर्या की क्लास लगाई थी. पति नील संग बदतमीजी से बात करने, उन्हें रिस्पेक्ट न देने पर खरी खोटी सुनाई थी.