बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का रिश्ता सुर्खियों बना हुआ है. कपल ज्यादातर लड़ते झगड़ते ही नजर आता है.
लेकिन बीबी हाउस में दोनों कभी कभार प्यार के पल भी बिताते हैं. जहां कपल दिल से बात करता है. शांति से एक-दूसरे की सुनता है.
दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें ऐश्वर्या पति नील संग बेबी प्लानिंग को लेकर बात कर रही हैं. इस दौरान वो शरमाती भी हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं- चलो बेबी करते हैं. एक ही बच्चा. नहीं पहले मुझे बड़ा होने दे थोड़ा सा. पत्नी की ये बात सुन नील मुस्कुराने लगते हैं.
वो प्यार से ऐश्वर्या के सिर पर हाथ फेरते हैं. उन्हें पैंपर करते हैं. कपल की ये क्यूट बातचीत लोगों को पसंद आ रही है.
वैसे जबसे ऐश्वर्या-नील की शादी हुई है, उनके बेबी प्लानिंग की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. कई बार एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी है.
हालांकि ऐश्वर्या ने मां बनने की इन खबरों को गलत ही बताया. लेकिन अब उन्हें बेबी प्लानिंग करते देख फैंस गुडन्यूज की उम्मीद कर रहे हैं.
फिलहाल तो बीबी हाउस में नील-ऐश्वर्या का रिश्ता नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. दोनों की लड़ाइयों से फैंस परेशान हो चुके हैं.
बीते वीकेंड का वार में सलमान ने ऐश्वर्या की क्लास लगाई थी. पति नील संग बदतमीजी से बात करने, उन्हें रिस्पेक्ट न देने पर खरी खोटी सुनाई थी.