30 साल बाद सुलझी सनी देओल-शाहरुख की लड़ाई, फिर साथ करेंगे फिल्म में काम

8 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'डर' से शुरू हुई सनी देओल, शाहरुख खान से नाराजगी अब खत्म हो गई है. अब 30 सालों के बाद दोनों फिर से फिल्म में काम कर सकते हैं.

फिर साथ दिखेंगे सनी-शाहरुख

1993 में आई फिल्म 'डर' के दौरान दोनों के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद से उनके बीच बातचीत भी बंद थी. अब 30 साल बाद सनी देओल ने शाहरुख संग फिल्म करने की इच्छा जताई है.

पिंकविला मास्टरक्लास के दौरान बातचीत में सनी देओल से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ दो हीरो वाली फिल्म में काम करना पसंद करेंगे. 

सनी ने कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री बदल चुकी है और डायरेक्टर्स का किरदारों पर उस लेवल का कंट्रोल नहीं रहा जैसा पहले हुआ था. ये वक्त कोलैबोरेशन के लिए अच्छा है.

सनी देओल ने कहा, 'ऐसे निर्णय करना कि किसके साथ करूंगा... नहीं मैं जरूर करना चाहूंगा. शाहरुख खान के साथ एक ही फिल्म की थी. तो एक और साथ कर सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये अच्छा होगा क्योंकि वो दौर अलग था, अब अलग दौर है. तो जरूर करना चाहूंगा. पहले हमारे डायरेक्टर्स के पास पूरी चीज का कंट्रोल था.'

'आजकल हमारे डायरेक्टर्स के पास इतना कंट्रोल नहीं है और कहानियां वैसी बन भी नहीं ही हैं. जो एक्टर्स की इमेज को जस्टीफाई करेंगी. वो बहुत जरूरी है.'

सनी देओल और शाहरुख खान ने फिल्म 'डर' में साथ काम किया था. इसमें उनकी हीरोइन जूही चावला थी. शाहरुख फिल्म के विलेन थे लेकिन उन्हें सनी से ज्यादा तारीफ मिली थी, जिससे सनी देओल नाराज हो गए थे.

सनी देओल की 2023 में आई हिट फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक्टर, उनके परिवार संग पोज किए थे. इससे माना गया कि दोनों की अनबन खत्म हो गई है.