wamiqa 3

रातोरात फिल्म से निकाला, स्टारकिड की वजह से हुईं रिप्लेस, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

AT SVG latest 1

9 Oct 2023

फोटो- वामिका गब्बी, इंस्टाग्राम

wamiqa 2

वामिका गब्बी आजकल अपनी वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' और फिल्म 'खूफिया' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. प्रमोशन्स में व्यस्त भी चल रही हैं.

वामिका का खुलासा

wamiqa 4

हाल ही में एक इंटरव्यू में वामिका से पूछा गया कि क्या उनके साथ ऐसा कभी हुआ है, जब किसी बड़े स्टार की वजह से उन्हें रातोरात रिप्लेस कर दिया गया हो?

wamiqa 5

इसका जवाब देते हुए वामिका ने कहा- बहुत बार हुआ है. पर एक बार का मुझे बहुत बुरा लगा था, क्योंकि मेरी जगह किसी स्टारकिड ने ले ली थी.

wamiqa 6

"मैंने फिल्म साइन कर ली थी. पर फिर अचानक मेरे पास मेकर्स का फोन आया. उन्होंने मुझे कहा कि तुम मत आना, हमने किसी और को फाइनल कर लिया है."

wamiqa 7

"फिर जब वो फिल्म रिलीज हुई तो मैंने देखा कि स्टारकिड उसमें नजर आ रहा है. मेरे मन में आया कि इसकी वजह से मुझे निकाला."

wamiqa 8

"जबकि उस स्टारकिड की एक्टिंग देखकर हंसी आ रही थी. फिर सोचा कि डैडी कुछ भी कर सकते हैं (स्टारकिड के पिता बड़े एक्टर हैं)."

wamiqa 9

"मेकर्स ने टैलेंट नहीं देखा, पर स्टारकिड देखा. तब मुझे यकीन हुआ कि इंडस्ट्री में मेरे साथ ऐसा कई बार होने वाला है तो मैं आगे के लिए तैयार हो गई."