7 April 2024
फोटो- उर्वशी रौतेला
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उर्वशी रौतेला उस तरह से पर्दे पर एक्टिव न हों, जहां इनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं. पर सुर्खियों में ये जरूर बनी रहती हैं.
हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि उर्वशी रौतेला, क्रिकेटर ऋषभ पंत को डेट कर रही हैं. दोनों की शादी करने की भी बात सामने आई, लेकिन एक्ट्रेस ने सवाल पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया था.
अब खबरें आ रही हैं कि बीते साल जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था तो उर्वशी काफी चिंतित हो गई थीं. वो मुंबई के अस्पताल में उनसे मिलने भी गई थीं.
अब उर्वशी ने ऋषभ के लिए कुछ खास किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने ऋषभ के लिए मन्नत मांगी थी. IPL 2024 में क्रिकेटर वापसी कर सकें, इसके लिए एक्ट्रेस ने काफी बड़ी चीज की.
तारा बाबा की कुटिया उर्वशी 46 किलोमीटर नंगे पैर चलकर पहुंचीं. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ फील्ड पर वापसी कर सकें, इसके लिए एक्ट्रेस ने ये मन्नत मांगी थी.
हालांकि, इस बात को लेकर अबतक कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है. न तो उर्वशी की ओर से और न ही ऋषभ ने इसपर रिएक्शन दिया है.
पर फैन्स को जबसे ये खबर मिली है, वो उर्वशी और ऋषभ के लिए बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि चलो, दोनों साथ तो हैं.