ऋषभ संग गुपचुप शादी रचाएंगी उर्वशी? सवाल पर सिकोड़ा नाक-मुंह, बोलीं- इसपर मैं...

23 Mar 2024

फोटो- उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम कई बार क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ा है. बीच में खबर आई थी कि दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.

ऋषभ से कर रही उर्वशी शादी?

फिर जब ऋषभ का न्यूईयर के मौके पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ तो उर्वशी और उनका परिवार काफी चर्चा में रहा. एक्ट्रेस और उनकी मम्मी, दोनों ही ऋषभ से अस्पताल में मिलने भी पहुंचे थे.

जब-जब उर्वशी किसी इवेंट में जातीं, फैन्स उन्हें ऋषभ पंत की दुल्हनिया कहकर बुलाते. पर इसके काफी समय बाद अब जाकर उर्वशी ने ऋषभ पंत संग रिश्ते और शादी को लेकर बात की. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी से एक फैन के सवाल का जवाब देने को कहा गया. फैन ने लिखा था- मैम, ऋषभ को मत भूलना, वो बहुत रिस्पेक्ट करता है आपकी.

"वो बहुत खुश रखेंगे आपको. हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करते हो तो." फैन के इस सवाल पर पहले तो उर्वशी ने नाक-मुंह सिकोड़ा.

इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फैन के इस सवाल पर कोई जवाब नहीं देना चाहती हूं. मेरे पास इसपर कॉमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है. मैं क्या ही बोलूं इसपर. 

बता दें कि उर्वशी रौतेला आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'JNU' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. इससे पहले एल्विश यादव संग एक्ट्रेस को एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था.