31 Mar 2024
फोटो- उर्वशी रौतेला
'सिंह साहब दी ग्रेट' से डेब्यू करने वाली उर्वशी रौतेला का नाम कई बार क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ा है. पर दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को कभी कुबूल नहीं किया.
फिर जब ऋषभ का बीते साल एक्सीडेंट हुआ तो उर्वशी उनसे मिलने अस्पताल अपनी मम्मी संग गईं. तब भी फैन्स कयास लगा रहे ते कि दोनों साथ हैं.
पर कुछ समय पहले उर्वशी ने ऋषभ संग नाम जुड़ने और शादी करने पर साफ इनकार करते हुए कहा था कि मेरे पास शब्द नहीं इस सवाल का जवाब देने के लिए.
"मैं अपने फैन्स पर छोड़ दूंगी, वो गेस करते हैं. मैं नहीं जानती, आखिर ये बातें क्यों उठ रही हैं. जब भी मैं शादी करूंगी तो सबको इनवाइट भेजूंगी."
अब उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने साफ तौर पर बता दिया है कि वो और ऋषभ साथ नहीं हैं.
वीडियो के जरिए उर्वशी बता रही हैं कि वो अपने लिए एक ऐसा पार्टनर ढूंढ रही हैं जो दिमाग और दिल दोनों से उनके लिए कम्पैटिबल हो.
इसी के साथ उर्वशी बता रही हैं कि शादी केलिए वो प्लानिंग कर रही हैं. पर वो ये कदम तभी उठाएंगी, जब उन्हें एक बेस्ट पार्टनर मिलेगा. दरअसल, उर्वशी ने ये एक ब्रैंड के लिए एड शूट किया है.