नव्या नवेली को डेट कर रहा ये एक्टर? रिलेशनशिप स्टेटस पर कहा- नजर लग जाती है...

9 Mar 2024

फोटो- सिद्धांत चतुर्वेदी

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदगा संग अक्सर जुड़ता नजर आया है. दोनों को साथ में पार्टीज और फंक्शन्स में स्पॉट भी किया गया है.

नव्या को डेट कर रहे सिद्धांत?

पर आजतक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप की बात को कन्फर्म नहीं किया है. यहां तक कि एक साथ फोटो क्लिक कराने से भी ये बचते ही नजर आए हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने नव्या संग रिश्ते पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि नव्या और उनके बीच का स्टेटस क्या है तो इसपर एक्टर ने काफी इनडायरेक्ट जवाब दिया.

सिद्धांत ने कहा- मैं अगर रिलेशनशिप्स या डेटिंग लाइफ पर बात करूं तो मैं इन सवालों और चीजों को अवॉइड करता हूं. क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जो दुनिया के लिए नहीं है.

"दुनिया को इसके बारे में जानने का भी हक नहीं है. ये सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए है. और वैसे भी मेरी मां कहती हैं कि जिसका आप बहुत प्यार करते हो, उसको छुपाकर रखना चाहिए. नजर लग जाती है."

सिद्धांत ने इस जवाब के साथ नव्या संग न तो अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया है और न ही ये क्लियर तौर पर बताया है कि दोनों साथ हैं या नहीं. 

बात करें वर्कफ्रंट की तो सिद्धांत को आखिरी बार कटरीना कैफ और ईशान खट्टर संग फिल्म 'फोन भूत' में देखा गया था. इसके अलावा वो 'खो गए हम कहां' में भी नजर आए थे.