रणबीर-आलिया की इस फिल्म को किया रिजेक्ट, एक्टर हुआ ब्लैकलिस्ट, बोला- बदनाम...

9 Mar 2024

फोटो- सिद्धांत चतुर्वेदी

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार हैं. 'गली बॉय' के बाद इनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई थी. 

सिद्धांत का खुलासा

सिद्धांत फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद रातोंरात स्टार बन गए थे. इसके बाद सिद्धांत 'बंटी और बबली 2', 'फोन भूत' और 'खो गए हम कहां' में नजर आए. 

हाल ही में सिद्धांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर में एक समय ऐसा आया, जब फिल्म इंडस्ट्री ने न सिर्फ उन्हें बॉयकॉट किया, बल्कि ब्लैकलिस्ट तक उन्हें कर दिया गया. 

सिद्धांत ने कहा- मैं एक बड़ा प्रोजेक्ट नहीं कर पाया. इसके बाद लगातार बड़े बैनर्स, कास्टिंग एजेंसीज और प्रोड्यूसर्स ने मुझे रिजेक्ट करना शुरू कर दिया.

"मुझे कास्टिंग से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया. कहा कि ये तो पागल है लड़का. बदनाम हो गया था मैं कास्टिंग सर्किट में कि ये सिलेक्ट होकर भी न बोल देता है."

"बड़े बैनर ने मुझे फिल्म ऑफर की. कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे इसके लिए बुलाया था. मुझे किरदार दिया, कहा कि स्क्रिप्ट नहीं है और न ही मुझे ऑडिशन देना होगा."

"एक्शन फैंटेसी फिल्म है, आपको मार्शल आर्ट्स करना है, एक आश्रम है, उसमें मुझे एक सुपरहीरो का रोल मिल रहा था. उन्होंने कहा कि मुझे ये फिल्म करनी चाहिए, क्योंकि काफी हैवी वीएफएक्स होगा इशमें और 5 साल में बनकर ये तैयार हो रही है."

"मैंने उस कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मैं ये रोल नहीं कर पाऊंगा. वो खड़ा हुआ और कहा, पागल है, धर्मा के साथ है, 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है."

"मैंने कहा कि मुझे कौन देखेगा, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जब साथ हैं तो. उसके बाद से मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया."