एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बोलीं- हाथ जुड़वा लो, मैं नहीं...

29 Sept 2023

फोटो- शहनाज गिल, इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शहनाज गिल ने अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है. इनका चुलबुलापन हर किसी को बहुत पसंद आता है. रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद तो ये हर किसी की चहेती बन गई हैं.

बनाई खुद की पहचान

इनकी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में शहनाज मीडिया से रूबरू होते हुए अपने दिल की बातें कह रही हैं.

आ रही है फिल्म

इसी बीच शहनाज का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि अगर इंडस्ट्री में रहना है तो फिगर को मेंटन रखना बहुत जरूरी है. 

शहनाज ने किया खुलासा

शहनाज ने कहा- मैं अगर इस इंडस्ट्री में नहीं होती तो मैं वही मोटी वाली शहनाज होती, क्योंकि मुझे वही पसंद थी. 

इंडस्ट्री की खोली पो

"पर अगर मैं पर्सनली अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू बताऊं तो इस इंडस्ट्री में अगर काम करना है तो आपको फिगर मेंटन रखनी होगी. क्योंकि डिजाइनर के कपड़े फिट आने बहुत जरूरी हैं."

बताया पर्सनल प्वॉइंट ऑफ व्यू

"एक ने मुझे कहा कि मोटी शहनाज गिल का रोल है, आप करना चाहोगे. तो मैंने उनके आगे हाथ जोड़ लिए. मैंने कहा कि मेरे से कुछ और करवा लो, मेरे से मोटी नहीं हुआ जाता."

पसंद है मोटी शहनाज गिल

"मुझे पता है कि मैंने कैसे वेट कम किया है. पर हां जो इस इंडस्ट्री में नहीं है न वो बेस्ट हैं. क्या फायदा ऐसी जिंदगी, इससे अच्छा मैं मर जाऊं."

मारे डायलॉग्स

"बॉडी से कुछ नहीं होता, बॉडी कैसी भी हो मोटी या पतला, अपने अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए."

दिखाया कॉन्फिडेंस