30 साल की शहनाज गिल को प्यार से लोग 'पंजाब की कैटरीना कैफ' बुलाते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
शहनाज ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में शहनाज ने खुद का एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपना मेकअप कराती नजर आईं.
इस वीडियो के बैकग्राउंड में शहनाज ने गाना लगाया 'मैं पागल हूं, और बहुत पागल'. साथ ही यही शब्द एक्ट्रेस बोलती भी नजर आईं.
मेकअप आर्टिस्ट मेकअप कर रहा था और हेयर. शहनाज कभी जीभ चिढ़ाते तो कभी हंसते हुए यह वीडियो बना रही थीं.
फैन्स को शहनाज का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. मजेदार भी लग रहा है.
एक फैन ने लिखा- तुम कितनी क्यूट हो. इस तरह के और वीडियो बनाकर शेयर किया करो. दिन बन गया आज मेरा.
एक और फैन ने लिखा- इस पृथ्वी पर अगर कोई क्यूट इंसान है तो वो हैं शहनाज गिल. और कोई नहीं है.
दरअसल, शहनाज अपनी वैनिटी वैन में नजर आ रही हैं. वह जरूर किसी शूट के लिए अपना मेकअप करवा रही थीं.
शहनाज के इस वीडियो को अबतक एक लाख 25 हजार लोग पसंद कर चुके हैं. हजारों लोग प्यार भरे कॉमेंट कर चुके हैं.