2 साल डिप्रेशन में गुजरे, मां से नहीं की बात, फूट-फूटकर रोई 'महाभारत' की 'कुंती'

19 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

टीवी के एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' में 'कुंती' का रोल करने वाली एक्ट्रेस शफक नाज सुर्खियों में आ गई हैं. 

खूब रोईं शफक

इनकी बड़ी बहन फलक नाज रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा हैं और भाई शीजान खान 'खतरों के खिलाड़ी 13' करके लौटे हैं.

शफक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी दादी की डेथ हुई थी तो वह डिप्रेशन में चली गई थीं.

इस इंटरव्यू के दौरान यह बात बताते हुए शफक फूट-फूटकर राने भी लगी थीं. 

शफक ने कहा कि मैं अपनी दादी को अम्मी बुलाती थी. उन्होंने मुझे पाल-पोसकर बड़ा किया. मेरठ में वह रहती थीं, पर फिर मुंबई रहने आ गई थीं. 

"उनके देहांत को 8 साल गुजर चुके हैं. उनके जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई. दो साल बुरा हाल रहा. जब भी उस फेज के बारे में सोचती हूं तो ब्लैंक हो जाती हूं."

"मैं उस फेज के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हूं, क्योंकि पिंच होता है वो. बहुत बुरा वक्त गुजरा."

"डिप्रेशन में जाने के बाद मैंने अपनी मां से भी उतनी बात नहीं की, जितनी मैं दादी से करती थी."

"दादी से मेरी आखिरी बात मुझे याद है. मैं 'चिड़िया घर' के सेट पर थी जब मैंने उन्हें फोन किया. वह मेरा शो देख रही थीं. बस वो एक याद है मेरे साथ जो हमेशा रहेगी."