6 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ढाई साल किया डेट, बिजनेसमैन से सगाई करने जा रही 'बिदाई' फेम ये मशहूर एक्ट्रेस

शफक करने जा रहीं सगाई

'खान परिवार' में खुशियां आने वाली हैं. दरअसल, पॉपुलर एक्ट्रेस शफक नाज जल्द ही बॉयफ्रेंड से सगाई करने वाली हैं.

खबरें हैं कि शफक, इसी महीने के अंत में बॉयफ्रेंड संग सगाई करेंगी. 

दोनों ही एक-दूसरे को पिछले ढाई साल से डेट कर रहे हैं. 

शफक नाज के बॉयफ्रेंड मस्कत के रहने वाले हैं. दोनों ही डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. 

बता दें कि शफक नाज के भाई शीजान खान का नाम टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की सुसाइड के मामले में आया था. 

कुछ महीने शीजान खान जेल में भी रहे. पर इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

शफक नाज की बात करें तो इन्होंने 'महाभारत', 'चिड़िया घर' और 'बिदाई' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है. 

शफक नाज रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. अक्सर ही एक्ट्रेस अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं.

फैन्स भी इन्हें काफी पसंद करते हैं. खासकर इनकी परिवार संग तस्वीरें उनके दिल को भा जाती हैं.