दर्द में 30 साल की एक्ट्रेस, हेपेटाइटिस से परेशान, बोलीं- जीना चाहती हूं 

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिंदी और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल ने शॉकिंग खुलासा किया है. 

बीमार हैं सना मकबूल

उनका कहना है कि रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद उनके करियर को ब्रेक लग गया. 

इसकी वजह ऑटोइम्यून बीमारी हेपेटाइटिस है. स्टेज 4 पर सना हैं और वह काफी परेशानी झेल रही हैं. 

साल 2020 अगस्त में सना को अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था. पहले साल में उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. 

डॉक्टर्स ने जब सना को समझाया तो वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाईं. परेशान होने लगीं. वह सिर्फ जीना चाहती थीं.

'खतरों के खिलाड़ी' के बाद सना के करियर ने उड़ान भरनी शुरू ही की थी कि उन्हें बैक सीट लेनी पड़ी. हेल्थ पर ध्यान देना पड़ा. 

मानसिक रूप से सना पिछले डेढ़ साल से काफी परेशान चल रही हैं. उनके हाथ से काम जा चुका है. 

इसके साथ ही कई बार वह सुबह में सूजे हुए फेस, हाथ, पैर और ब्लोटेड बॉडी के साथ उठती हैं. 

काफी बाल झड़ गए हैं. साथ ही मूड स्विंग्स की भी दिक्कतें वह झेल रही हैं. कई बार तो उन्हें बेड से उठने का भी मन नहीं करता है. 

न्यूट्रीशनिस्ट की मदद से वह डायट पर फोकस कर रही हैं और बॉडी को वही दे रही हैं जो वह चाहती हैं. 

मानसिक और शारीरिक रूप से सना की हेल्थ थोड़ी बेहतर हुई है. पहले वह F3-F4 स्टेज पर थीं. पर डायट से वह F1-F2 स्टेज पर चली गई हैं. 

सना कहती हैं कि जब सामंथा ने इस समस्या के बारे में बताया था तो वह उनके दर्द को समझ पा रही थीं. 

सना अब पूरी तरह तो नहीं, लेकिन पहले से बेहतर हैं. वह काम पर वापसी कर चुकी हैं. डॉक्टर्स और न्यूट्रीशनिस्ट का सना ने शुक्रिया अदा किया है.