5 April 2024
फोटो- राहुल सुधीर
'इश्क में मरजावां' फेम राहुल सुधीर के जीवन में एक समय ऐसा आया, जब उन्हें डॉक्टर ने एक साल बेडरेस्ट करने की सलाह दी.
इसके चलते राहुल के हाथ से कई अहम प्रोजेक्ट्स हाथ से निकले. इस बात का राहुल को काफी अफसोस है. हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया.
राहुल ने कहा- मुझे स्पोर्ट्स खेलने का बचपन से ही शौक रहा है. ऐसे में मैं कई बार दिन के 13-14 घंटे शूटिंग करने के बावजूद खेलने जाता था.
"वहां, मुझे चोट लगी. और एक के बाद एक मेरी दो बार स्लिप डिस्क हुई. डॉक्टर ने मुझे कम से कम 1 साल बेडरेस्ट करने के लिए कहा."
"वो समय मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा बीता. क्योंकि एक साल घर रहना मेरे लिए दिक्कतों वाला था. पैसा हाथ में नहीं आने वाला था."
"'इश्क में मरजावां' के बाद मुझे काम नहीं मिला. फिर मेरे हाथ से सबसे बड़ा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' भी निकला."
"मुझे तब भी बुरा लगा था. क्योंकि मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं रहा और मैं ये बात आपको बहुत ग्राउंडेड होकर कह रहा हूं."